परिचय

छोटे-छोटे प्रयासों से ही बड़े बदलाव सम्भव हैं. बदलाव  क्रमशः व्यक्तिगत और उसके बाद उनसे मिलकर बने समाज, क़स्बा, गाँव, शहर, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मुमकिन होते हैं. इस विचारधारा को ट्राय फाउंडेशन के रूप में 3 नवम्बर 2011 मूर्त रूप दिया गया. जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुँचाने का कार्य संस्था के सचिव डॉ. रोशन शर्मा (पीटी) द्वारा निःशुल्क रूप से किया गया. डॉ. शर्मा ट्राय फाउंडेशन की पहली ईंट तो हैं ही साथ ही संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों, जागरूकता शिविरों और शिक्षा शिविरों में सबसे प्रथम कार्यकर्ता भी होते हैं. अपने भौतिक चिकित्सा के ज्ञान के ज़रिये वे न सिर्फ़ फ़िज़िओथेरेपी की शिक्षा का प्रसार करते हैं बल्क़ि अपने निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में मरीज़ों की भी सेवा करते हैं. स्वास्थ्य पर कार्य करना ट्राय फाउंडेशन के मूल उद्देश्यों में से एक है. इसके अलावा विभिन्न सामजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना, आधुनिक शिक्षा और व्यवसाय क्षेत्र से जुड़ी जानकारी का प्रचार-प्रसार-प्रशिक्षण देना, मज़लूमों के हक़ के लिए आवाज़ उठाना, सूचना अधिकार अधिनियम के ज़रिये लोगों को सशक्त बनाना, युवक-युवतियों को करियर से जुड़े मार्गदर्शन प्रदान करना, सांस्कृतिक गतिविधियों को संचालित करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना, रेडियो जॉकी हेतु प्रशिक्षण देना, महिलाओं को रोज़गार से जोड़ना एवं उन्हें सशक्त बनाना, खेती से सम्बन्धित नई तकनीकों का प्रचार-प्रसार करना. ये सभी कार्य ट्राय फाउंडेशन अपने स्तर पर करता रहता है. ट्राय फाउंडेशन में हमारा मानना है कि आपको बहुत बड़े प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है, एक छोटा सा प्रयास भी बड़े बदलाव की शुरूआत बन सकता है.

No comments:

Post a Comment